1st PUC Hindi Workbook Answers रचना पत्र-लेखन

You can Download 1st PUC Hindi Workbook Answers रचना पत्र-लेखन, 1st PUC Hindi Textbook Answers, Karnataka State Board Solutions help you to revise complete Syllabus and score more marks in your examinations.

Karnataka 1st PUC Hindi Workbook Answers रचना पत्र-लेखन

१) चार दिन का अवकाश माँगते हुए अपने प्रधानाचार्य को एक प्रार्थना-पत्र लिखिए।

जनता बाजार,
क्र. 11/बी, चित्रगुर्ग
दिनांक: 20 अगस। 2018

सेवा में,
प्रधानाचार्यजी,
सरकारी कॉलेज,
चित्रदुर्ग।

महोदय,
सविनय निवेदन है कि पिछले दो दिनों से मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं है। बार-बार बुखार आ रहा है। डॉक्टर ने आराम करने की सलाह दी है। अतः आपसे प्रार्थना है कि दिनांक 21 अगस्त 2018 से 24 अगस्त 2018 तक मुझे अवकाश प्रदान करने की कृपा करें।

धन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी शिष्य,
विश्वनाथ पाटील
कक्षा प्रथम पी.यू.सी. ‘अ’

KSEEB Solutions

२) आर्थिक सहायता माँगते हुए अपने प्राचार्य को एक आवेदन-पत्र लिखिए।

नं. 225, स्टेशन रोड,
धारवाड़
दिनांकः 25 जून 2019

सेवा में,
प्राचार्य जी,
सरस्वती पी.यू. कॉलेज,
धारवाड़।

महोदय,
मैं प्रथम पी.यू.सी. कक्षा ‘बी’ की विद्यार्थिनी हूँ। इस वर्ष आगे की पढ़ाई के लिए आपसे छात्रवृत्ति मंजूर हो जाएगी, तो बड़ी कृपा होगी, क्योंकि हमारी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है।

धन्यवाद।

आपकी विनम्र शिष्या
सुजाता कुलकर्णी
(प्रथम पी.यू.सी. ‘बी’)

३) परीक्षा में सफल होने पर बधाई देते हुए अपने छोटे भाई को एक पत्र लिखिए।

क्र. 475, मेन रोड़,
गदग
दिनांकः 11 दिसंबर 2018

प्रिय ओंकार,
शुभाशीर्वाद।

अभी-अभी पिताजी का पत्र मिला। पढ़कर प्रसन्नता हुई कि तुम हिन्दी की ‘भाषा-भूषण’ परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हो गये हो और तुम्हें स्वर्ण-पदक भी मिलने वाला है। अतः मैं तुम्हें इस सफलता के लिए ढेर-सारी बधाइयाँ देता हूँ। आशा है, भविष्य में भी तुम इसी प्रकार कामयाब रहोगे। मंगल कामनाओं के साथ,

तुम्हारा अग्रज,
रामगोपाल

४) नशीले पदार्थों से बचे रहने का निर्देश देते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए।

‘शिव-सदन’, मेन रोड़,
गुलबर्गा।
दिनांकः 15 अप्रैल 2019

प्रिय मित्र रुद्रेश,
नमस्ते।
तुम्हारा पत्र मिला। जानकर खुशी हुई कि तुम्हें परीक्षा में 88% अंक प्राप्त हुए हैं। वास्तव में यह तुम्हारी लगन और मेहनत का फल है। मित्र रुद्रेश, मैं तुम्हें एक सलाह देना चाहता हूँ कि आजकल कॉलेजों में विद्यार्थियों को नशा करने की बहुत आदतें पड़ी हैं। गाँजा, शराब, बियर-ब्राँडी के अलावा कुछ विद्यार्थी चरस जैसे नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं। अतः तुम इन सभी नशीले पदार्थों से दूर रहना। नशा करने वाले विद्यार्थियों से दोस्ती भी नहीं करना।

आशा है, तुम मेरी सलाह को गलत नहीं समझोगे। शेष सर्व कुशल।

तुम्हारा मित्र,
बसवराज

५) बैंक में खाता खोलने के लिए प्रबंधक के नाम आवेदन-पत्र लिखिए।

नं. 24, शिक्षक सदन,
बेंगलूर – 02.
दिनांक: 21 अप्रैल 2019

सेवा में,
शाखा प्रबंधक
सिंडिकेट बैंक,
केंपेगौड़ा सर्कल,
बेंगलूरु – 02.

विषय : बैंक में खाता खोलने हेतु आवेदन।

महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं यहाँ के एक स्थानीय कॉलेज में पढ़ रहा हूँ। यहाँ किसी बैंक में मेरा खाता नहीं है। अतः मैं आपके बैंक में बचत खाता खुलवाना चाहता हूँ। नियमानुसार परिचय-पत्र, घर का पता, पासपोर्ट साइज के फोटो इस आवेदन-पत्र के साथ रखे गए हैं। कृपया आपके बैंक में मेरा खाता खोलने का कष्ट करें।

धन्यवाद।

भवदीय
श्रीकान्त शर्मा

अतिरिक्त प्रश्नः

1) प्रथम श्रेणी में दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करने पर अपने छोटे भाई को बधाई देते हुए पत्र लिखिए।

क्र. 475, मेन रोड़,
गदग
दिनांक: 11 दिसंबर 2018

प्रिय ओंकार,
शुभाशीर्वाद।

अभी-अभी पिताजी का पत्र मिला। पढ़कर प्रसन्नता हुई कि तुम दसवीं कक्षा की परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हो गये हो और तुम्हें स्वर्ण-पदक भी मिलने वाला है। अतः मैं तुम्हें इस सफलता के लिए देर-सारी बधाइयाँ देता हूँ। आशा है, भविष्य में भी तुम इसी प्रकार कामयाब रहोगे। मंगल कामनाओं के साथ,

तुम्हारा अग्रज,
रामगोपाल

सेवा में,
ओंकार राव्
36, तीसरी गली
विष्णुनगर
शिवमोग्गा – 577 201…

KSEEB Solutions

2) विदेश यात्रा पर जाने वाले अपने मित्र को उसकी मंगलमय यात्रा की कामना करते हुए पत्र लिखिए।

15-बी, अद्वैत अपार्टमेंटस
कुवेंपु नगर
मंगलूरू – 01
दिनांकः 20 अगस्त, 2018

प्रिय मित्र तीर्थराज सप्रेम नमस्कार।
आज ही तुम्हारा पत्र मिला। पढ़कर बहुत प्रसन्नता हुई कि तुम कम्प्यूटर की वेब साइट डिजाइनिंग प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर अव्वल आये हो। अब तुम इस प्रतियोगिता के अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने के लिए कनाडा जा रहे हो। इस उपलब्धि के लिए तुम्हें मेरी ओर से हार्दिक बधाई।

मुझे भरोसा है कि तुम इस प्रतियोगिता में भी अवश्य विजयी रहोगे। लगन, परिश्रम और दृढ़ संकल्प की भावना तुम में कूट-कूट कर भरी है। अपना तथा अपने देश का नाम ऊँचा करो।

एक बार पुनः मंगलमय यात्रा के लिए मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ।

शुभकामनाओं सहित
तुम्हारा अनिल

सेवा में,
तीर्थराज
271, दूसरा ब्लाक
राजाजीनगर,
बेंगलूर – 560 010.

3) अपने बड़े भाई को पत्र लिखिए जिसमें उनके द्वारा दी गई सीख पर आचरण करने का आश्वासन दीजिए।

सरकारी महाविद्यालय
हुब्बली
दिनांकः 5 जून, 2019

प्रिय बड़े भैया सादर नमस्ते।
आज ही आपका पत्र प्राप्त हुआ। पत्र से ज्ञात हुआ कि आप मेरी पढ़ाई एवं बुरे दोस्तों की संगति में पड़ जाने की संभावना से चिंतित हो। आपने मुझे पढ़ाई करने, समय पर कॉलेज जाने एवं अच्छी संगति में रहने की हिदायत दी है। मैं इस बात को जानता हूँ कि अध्ययन ही कुसंगति से बचाता है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि मैं ऐसा कोई भी कार्य नहीं करूँगा जिससे आपको या माता-पिता को दुःखी होना पड़े। मैं सदैव अध्ययन पर ध्यान दूँगा। आपका चिंता करना स्वाभाविक है। मैं इस बात को हरदम याद रखूगा। आप देखेंगे कि मैं वार्षिक परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुआ हूँ।

माता-पिता को प्रणाम कहियेगा।

आपका अनुज
श्याम

सेवा में,
सूरज कुमार
105/75, मंडिपेट
दावणगेरे – 577 001.

4) बड़ी बहन के नाते अपने भाई को रक्षाबंधन के अवसर पर राखी भेजते हुए एक पत्र लिखिए।

‘कमल निवास’
5वाँ ब्लॉक, वसंत नगर
मैसूरु
दिनांकः 15 अगस्त, 2018

प्रिय विनय,
शुभाशीर्वाद।
कल, तुम्हारा पत्र मिला। तुम्हारे पत्र से ज्ञात हुआ कि तुम इस वर्ष रक्षाबंधन पर घर नहीं आ पाओगे। पढ़कर थोड़ा मन उदास हो आया। तुमने लिखा था इस वर्ष तुम्हें छुट्टी नहीं मिलेगी। मैं तुम्हारे उज्जवल भविष्य की कामना करती हुई इस पत्र के साथ राखी भेज रही हूँ। मैं अपने हाथ से तुम्हें राखी नहीं बाँध पाऊँगी। फिर भी मुझे संतोष रहेगा कि मेरी भेजी राखी तुमने बँधवा ली होगी।

यहाँ सभी कुशल मंगल हैं। माता-पिता तुम्हें याद करते हैं। शुभकामनाओं सहित।

तुम्हारी बहन
अर्पिता

सेवा में,
विनयकुमार
26, मधुरा कॉलोनी
नवनगर
धारवाड़ – 580 007.

5) अपने भाई के जन्म दिवस के उत्सव पर अपने मित्र को निमंत्रण पत्र लिखिए।

सी-4, राजाजीनगर
बेंगलूरू – 10
दिनांकः 10 जुलाई, 2019

प्रिय मित्र नरेश,
मित्र, तुम जानते ही हो के अनुज सत्येन्द्र का जन्म दिन 2 अगस्त को है। तुम्हें यह जानकर अत्यंत खुशी होगी कि इस बार भी इमारा परिवार सत्येन्द्र का जन्मदिन बड़ी धूम-धाम से मना रहा हैं। अगर इस अवसर पर तुम आ जाते हो तो दुगुना आनंद आएगा। इस बार कोई बहाना नहीं चलेगा। कम से कम चार से पाँच दिन का समय लेकर आना। मैसूरु घूमने भी चलेंगे। चाचा चाची को मेरा चरण-स्पर्श कहना। अपने छोटे भाई को प्यार।

तुम्हारा मित्र
वसंत सेवा में,

नरेश कुमार
201, श्री गुरु लेआऊट
हनुमंतपुरा
तुमकुर – 572 104.

6) अपने पिताजी को पत्र लिखकर उन्हें विद्यालय के वार्षिक उत्सव पर आमंत्रित कीजिए।

छात्रावास
सरकारी पीयू कॉलेज
चित्रदुर्गा
दिनांक: 5 मार्च, 2019

परम पूज्य पिताजी
सादर प्रणाम।

आपको विदित हो कि मैं यहाँ सानंद हूँ। मेरे सभी सहपाठी परिश्रमी एवं अध्ययनशील हैं। मुझे सबका सहज स्नेह प्राप्त है। यहाँ अनेक पठन-पाठन संबंधी प्रतियोगिताएँ होती रहती हैं। मैं उनमें उत्साह से भाग लेता हूँ। मुझे आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि 18 मार्च को होनेवाले कॉलेज के वार्षिक उत्सव में मुझे सम्मानित किया जाएगा। मैंने ढेर सारी प्रतियोगिताओं में पुरस्कार जीते हैं। मैं चाहता हूँ कि आप हमारे कॉलेज के इस वार्षिक उत्सव में उपस्थित रहकर मेरा हौसला बढ़ाये। मैं आपका ट्रेन टिकिट भेज रहा हूँ।

आप सबकी बहुत याद आती है। पूजनीय माता जी को मेरा प्रणाम कहना।

आपका स्नेहाकांक्षी
राहुल

सेवा में,
केशव प्रभु
33, स्टेशन रोड़,
बल्लारी – 583 101.

KSEEB Solutions

7) अपने मित्र को एक पत्र लिखिए जिसमें आनेवाली परीक्षा की तैयारी के विषय में उससे सलाह माँगिए।

130, सुल्तानपेट
बेंगलूरू – 45
दिनांक: 5 मार्च, 2019

प्रिय मित्र अभिनव
उम्मीद है तुम सकुशल होओगे। कई दिन से तुम्हारा पत्र नहीं आया है। शायद तुम वार्षिक परीक्षा की तैयारी में व्यस्त हो। गतवर्ष भी तुमने 96 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में नया कीर्तिमान बनाया था। उम्मीद है इस बार भी ऐसी ही खुश खबरी मिलेगी। मेरी भी परीक्षाएँ होने वाली है।

मैं भी चाहता हूँ कि तुम्हारी तरह अंक लेकर उत्तीर्ण होऊँ। इसलिए चाहता हूँ कि तुम मेरा मार्गदर्शन करो। मुझे परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ ऐसे सुझाव दो ताकि मैं भी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हो सकूँ। मुझे किस तरह पढ़ाई करनी चाहिए एवं समय-सारणी किस तरह से बनानी चाहिए इसका सलाह दो।

तुम्हारे पत्र का इंतजार रहेगा।

तुम्हारा मित्र
आनंद

सेवा में,
अभिनव,
189, बी.एम्. रोड
हासन – 573 201.

8) अपनी छोटी बहन को बोर्ड की परीक्षा में प्रथम स्थान पाने पर बधाई पत्र लिखिए।

कोडगु
दिनांकः 20 मई, 2019

प्रिय अंजली
प्यार।
मुझे कल ही तुम्हारे बोर्ड परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने का समाचार मिला। मुझे यह खबर सुनकर जिस तरह के आनंद और गर्व का अनुभव हुआ है, उसे शब्दों में अभिव्यक्त करना मुश्किल है। पूरे परिवार को तुम पर गर्व है। कठिन परिश्रम से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।

प्रिय बहन! मेरी ओर से अपनी इस शानदार सफलता के लिए बधाई स्वीकार करो। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूँ कि तुम जीवन में आगे भी सफलता हासिल करो।

मेरी शुभकामनाएँ तुम्हारे साथ है। तुम प्रगति के पथ पर आगे बढ़ती रहो।

तुम्हारा भाई
प्रकाश

सेवा में,
अंजली
देखभाल श्री रामचन्द्र अडिगा
संतेकट्टे, उडुपी – 576 105.

9) नगर निगम में कार्यालय सहायक पद के लिए एक आवेदन पत्र लिखिए।

सी-12/38, सरस्वतिपुरम
मैसुरू – 570 016
दिनांक: 20 जुलाई, 2018

नगर निगम अध्यक्ष
मैसूरु महानगर पालिके,
मैसूरु – 570 001.

विषयः कार्यालय सहायक पद के लिए आवेदन पत्र।

मान्यवर,
आपके द्वारा ‘स्टार आफ मैसूरु’ में प्रकाशित विज्ञापन के प्रत्युत्तर में मैं कार्यालय सहायक के पद हेतु अपना आवेदन-पत्र भेज रहा हूँ। मेरा व्यक्तिगत विवरण निम्नलिखित है:
1st PUC Hindi Workbook Answers रचना पत्र-लेखन 1
अनुभव : कार्यालय सहायक जूनियर पद पर दो वर्ष का अनुभव
घोषणा : मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि उपर्युक्त विवरण मेरे ज्ञान में पूर्णतया सत्य है। आशा है आप मेरी योग्यताओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए सेवा का अवसर प्रदान करेंगे।

सधन्यवाद।

प्रार्थी
अनुराग कुमार

संलग्न : प्रमाण पत्रों एवं अनुभव प्रमाण पत्र की छायाप्रति।

10) शिक्षा निदेशक को छात्रवृत्ति के लिए एक आवेदन पत्र लिखिए।

हावेरी
दिनांकः 18 जून 2018

सेवा में,
शिक्षा निदेशक
पी.यू.सी. बोर्ड
बैंगलूरु

विषयः छात्रवृत्ति के लिए आवेदन।

महोदय,
मैं गाँधी विद्यालय, हावेरी का ग्यारहवीं कक्षा का छात्र हूँ। मेरी आर्थिक स्थिति चिंताजनक हैं। मेरे पिताजी प्राइवेट नौकरी से सेवानिवृत हो चुके हैं। महोदय मैं अपनी कक्षा में हर वर्ष अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण होता रहा हूँ। गत वर्ष दसवीं की बोर्ड परीक्षा में मेरे 92 प्रतिशत अंक थे।

मेरा आपसे सविनय निवेदन है कि आप मुझे छात्रवृत्ति की सुविधा दिला दें। मैं जीवन भर आपका आभारी रहूँगा।

सधन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी शिष्य
वेंकटेश

KSEEB Solutions

11) अपने क्षेत्र में रिक्त पड़े स्थान पर वृक्षारोपण के लिए सुझाव देते हुए वन्य विभाग के निदेशक को पत्र लिखिए।

अशोक कॉलोनी
चिकमगलूर
दिनांकः 15 सितम्बर, 2018

सेवा में,
निदेशक
वन विभाग
चिकमगलूर क्षेत्र

विषय : रिक्त पड़े स्थान पर वृक्षारोपण के सन्दर्भ में।

महोदय,
हम अशोक कॉलोनी, चिकमगलूर के निवासी हैं। इस पत्र के माध्यम से आपका ध्यान इस क्षेत्र में खाली पड़ी सरकारी जमीन पर वृक्षारोपण की ओर आकर्षित कराना चाहते हैं।

महोदय आज सब तरफ वन महोत्सव मनाये जा रहे हैं, वृक्षारोपण किया जा रहा है। आपसे निवेदन है हमारे इलाके कि खाली पड़ी जमीन पर वृक्षारोपण कर इस क्षेत्र को हराभरा बनाया जा सकता है। इससे हमारी कॉलोनी का वातावरण सुन्दर हो जायेगा।

आपसे अनुरोध है इस संबंध में उचित निर्णय लेकर समस्त मोहल्लावासियों को कृतार्थ करें।

सधन्यवाद।

समस्त मोहल्लावासी
अशोक कॉलोनी

12) अपने क्षेत्र में पेय जल की समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए स्वास्थ्य अधिकारी को एक पत्र लिखिए।

102, बसवनगुड़ी
बेंगलूरु
दिनांकः 29 जून, 2019

सेवा में,
श्रीमान स्वास्थ्य अधिकारी
बृहत बेंगलूरु महानगर पालिका,

बेंगलूरु।

विषय : पेय जल की समस्या के समाधन हेतु।

महोदय,
हम बसवनगुड़ी के वार्ड नं. 36 में रहते हैं। इस पत्र के माध्यम से हम आपका ध्यान अपने क्षेत्र की पेय जल समस्या की ओर आकर्षित कर रहे हैं। हमारे वार्ड में आजकल पेय जल का इतना गहरा संकट छाया हुआ है कि लोगों का जीना दूभर हो गया है। नलों में पानी सुबह एक घंटे के लिए ही आता है।

आपसे अनुरोध है कि इस क्षेत्र में पानी के संकट को दूर करने के लिए पानी आने की समयावधि को बढ़वाने के लिए अधिकारियों को तुरंत निर्देश दे।

सधन्यवाद।

भवदीय
समस्त मोहल्लावासी
बसवनगुड़ी

13) अपने कॉलेज की वाद-विवाद प्रतियोगिता में भाग लेने की अनुमति के लिए प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए।

अनुराग
प्रथम पी.यू.सी.
ई.ए.वी. कॉलेज
शिवमोग्गा – 577 206.
दिनांकः 15 सितम्बर, 2018

सेवा में,
प्रधानाचार्य
डी.ए.वी. कॉलेज
शिवमोग्गा – 577 206.

विषय : वाद-विवाद प्रतियोगिता में भाग लेने की अनुमति।

महोदय,
आपसे सविनय निवेदन है कि हमारे कॉलेज में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसका विषय ‘भारत का भविष्य और युवा’ है। महोदय मेरी इस प्रतियोगिता में भाग लेने तीव्र इच्छा है।
महोदय आपसे अनुरोध है कि मुझे इस प्रतियोगिता में भाग लेने की अनुमति प्रदान करें। सधन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी
अनुराग

14) अपने बैंक प्रबंधक को एक पत्र लिखकर बैंक की कार्य व्यवस्था के बारे में कुछ सुझाव दीजिए।

45/05, मिनर्वा सर्कल
विश्वेश्वरपुरम
बेंगलूरु
दिनांकः 10 जनवरी, 2019

सेवा में,
बैंक प्रबंधक
बैंक ऑफ इंडिया
वी.वी. पुरम शाखा
बेंगलूरु।

विषय : बैंक की कार्यव्यवस्था के बारे में सुझाव।

महोदय,
इस पत्र के माध्यम से मैं बैंक की कार्यव्यवस्था के बारे में कुछ सुझाव देना चाहता हूँ। महोदय, शाखा में खाता धारकों के लिए निर्देश बोर्ड का अभाव है जिसके चलते व्यर्थ में उनको बिना जानकारी के अभाव में इस-उस डेस्क पर भटकना पड़ता है। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों के लिए शिक्षा ऋण आवेदन के लिए अलग से हेल्प डेस्क का भी अभाव है। इसके कारण उन्हें परेशानी उठानी पड़ती है। कई बार बैंककर्मी स्वयं व्यस्त होते हैं। लेकिन कभी कभी उनका खाताधारकों के साथ गैर जिम्मेदाराना व्यवहार होता है। आपसे सविनम्र अनुरोध है कि बैंक शाखा में स्वस्थ कार्य संस्कृति के विकास के लिए उपरोक्त सुझावों पर अमल करने का कष्ट करें।

सधन्यवाद।

आपका
सुदीप

KSEEB Solutions

15) अपने गली-मोहल्ले की समुचित सफाई के लिए नगर पालिका के अध्यक्ष को पत्र लिखिए।

सी-12/38, कुवेंपु मार्ग
रामनगर
दिनांकः 8 मार्च, 2019

सेवा में,
नगरपालिका अध्यक्ष
रामनगर।

विषय : गली-मोहल्ले की समुचित सफाई के लिए पत्र।

महोदय,
सादर निवेदन है कि कुवेंपु मार्ग पर गत कुछ समय से सफाई व्यवस्था समुचित तरीके से नहीं हो रही है। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं। पानी भरा हुआ है। इससे इलाके में बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय पार्षद से भी कई बार शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई है। अतः आपसे निवेदन है कि शीघ्रताशीघ्र इस समस्या की तरफ़ ध्यान दें एवं संबंधित सफाई कर्मियों को सफाई व्यवस्था के लिए उचित निर्देश दें।

धन्यवाद सहित।

आपका
निरंजन एवं समस्त
मोहल्लावासी
कुवेंपु मार्ग

16) दैनिक समाचार पत्र के संपादक को मोहल्ले की तंग गली की जानकारी दीजिए।

25, राघवेन्द्र कॉलोनी
गिरीनगर
बेंगलूरु – 560 045
दिनांकः 20 सितम्बर, 2018

सेवा में,
संपादक
प्रजावाणी
वसंतनगर, बेंगलूरु – 560 068.

विषय : मोहल्ले की तंग गली की जानकारी के संबंध में।

महोदय,
मैं आपके लोकप्रिय समाचार पत्र के माध्यम से बृहत बेंगलूरु महानगर पालिके का ध्यान हमारे कॉलोनी की तंग गली की समस्या की तरफ आकृष्ट करना चाहता हूँ। आपसे अनुरोध है कि मेरे पत्र को ‘प्रजावाणी’ में प्रकाशित करने का कष्ट करें।

निवेदन है कि राघवेन्द्र कॉलोनी की गली न. 6, अतिक्रमण की समस्या के चलते तंग हो गई है। लोगों ने कार पार्किंग के लिए गली की मुख्य सड़क की जमीन पर अतिक्रमण कर लिया है जिससे चलते राह पर चलना मुश्किल हो गया है। पूरी सड़क पर जाम जैसी स्थिति बनी रहती है। कई बार बीबीएमपी कर्मचारियों का ध्यान इस समस्या की ओर दिलाया है। मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

बीबीएमपी के अधिकारियों को इस समस्या की ओर तुरंत संज्ञान लेने की जरूरत है।

सधन्यवाद।

भवदीय
क ख ग

17) किसी दैनिक समाचार पत्र के संपादक के नाम एक पत्र लिखिए जिसमें भारी वर्षा के कारण आपके इलाके में पानी भर जाने से होनेवाले कठिनाइयों का वर्णन हो।

27, मिर्जा इस्माइल मार्ग
हलसूरु
बेंगलूरु
दिनांकः 25 जुलाई, 2018

सेवा में,
प्रधान संपादक
बेंगलूरु पत्रिका
एम.जी. रोड
बेंगलूरु – 560 001.

विषय : जल-भराव की समस्या के समाधान हेतु।

महोदय,
मैं आपके प्रतिष्ठित एवं लोकप्रिय ‘समाचार पत्र’ के माध्यम से बेंगलूरु महानगर पालिके का ध्यान मोहल्ले में जल भराव की समस्या की ओर आकृष्ट करना चाहता हूँ। आपसे अनुरोध है कि मेरे पत्र को समाचार पत्र में प्रकाशित करने का कष्ट करें।

निवेदन है कि हलसूरु मोहल्ले में कई दिनों से सीवर बँद पड़े हैं। गंदा पानी गलियों एवं सडकों पर बह रहा है। निरंतर हो रही वर्षा ने हालात को और भी गंभीर बना दिया है। इस गंदे पानी में मक्खी-मच्छर पैदा हो रहे हैं। इससे बीमारियाँ फैलने का अंदेशा है।

बीबीएमपी के अधिकारियों को इस समस्या की ओर तुरंत संज्ञान लेने की जरूरत है।

सधन्यवाद।

भवदीय
क ख ग

KSEEB Solutions

18) आर्थिक सहायता मांगते हुए अपने प्रधानाचार्य को आवेदन-पत्र लिखिए।

नं. 225, स्टेशन रोड,
धारवाड़
दिनांकः 25 जून, 2019

सेवा में,
प्रधानाचार्य जी,
सरस्वती पी.यू. कॉलेज,
धारवाड़।

विषय : छात्रवृत्ति प्राप्त करने हेतु माननीय

महोदय,
सविनय निवेदन यह हैं कि मैं आपके कॉलेज का पी.यू.सी. ‘ब’ कक्षा का छात्र हूँ। मैं अपनी कक्षा में हर परीक्षा में अच्छे अंक से पास होता रहा हूँ। यही नहीं, चित्रकला तथा संगीत की प्रतियोगिताओं में भी मैंने अनेक पुरस्कार प्राप्त किए हैं। मैं फुटबॉल का एक अच्छा खिलाड़ी हूँ। मैं आपसे यह निवेदन करना चाह रहा हूँ कि मेरे घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण आप मुझे छात्रवृत्ति देने की कृपा करें। मेरे पिता जी की मृत्यु पिछले साल सड़क दुर्घटना में हो गई थी। माँ जो कि एक कार्यालय में छोटे से पद पर है, उनके लिए पूरी गृहस्थी का बोझ उठाना संभव नहीं हैं।

मुझे खेदपूर्वक कहना पड़ रहा है कि मेरे पास अगले माह की फीस देने के लिए पैसे नहीं हैं। यदि आप मुझ पर कृपा कर मुझे छात्रवृत्ति दिला दें, तो मैं अपनी पढ़ाई जारी रख सकूँगा। इस
सहायता के लिए मैं आपका बहुत आभारी रहूँगा।

धन्यवाद।

आपकी आज्ञाकारी शिष्या
सुजाता कुलकर्णी
(प्रथम पी.यू.सी. ‘ब’)

19) परिवहन निगम के अध्यक्ष को पत्र लिखिए जिसमें आपके गाँव/कॉलोनी बस चलाने का अनुरोध हो।

25/23, बसवेश्वर नगर
बेंगलूरु
दिनांकः 12 अगस्त, 2018

सेवा में,
अध्यक्ष
बेंगलूरु महानगर परिवहन निगम
बेंगलूरु – 560 027.

विषय : कॉलोनी से बस सुविधा प्रदान करने हेतु।

महोदय,
मैं बसवेश्वर नगर का निवासी हूँ। हमारी कॉलोनी से बेंगलूरू के किसी भी क्षेत्र के लिए सीधी बस सेवा नहीं है। हमें यहाँ 2 किलोमीटर पैदल चलकर विजयनगर बस स्टॉप जाना पड़ता है। यहाँ से अनेक यात्री सुबह अपने-अपने कार्यालयों को जाते हैं। बच्चे स्कूल जाते हैं। प्रतिदिन सुबह इतना पैदल चलना कठिन है। इससे यहाँ के निवासियों को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

आपसे अनुरोध है कि हमारी कॉलोनी से कुछ रूट के लिए सीधी बस सेवा शुरू करने की कृपा करें।

सधन्यवाद।

भवदीय
क ख ग

KSEEB Solutions

20) स्वास्थ्य में अपेक्षित सुधार लाने के लिए नित्य व्यायाम करने की प्रेरणा देते हुए अपने छोटे भाई को पत्र लिखिए।

367, वल्लभाई पटेल चौक
जेवर्गी कॉलोनी
कलबुरगी
दिनांकः 5 सितम्बर, 2018

प्रिय अनुज राजीव
सस्नेह शुभाशीष।

तुम्हारा पत्र मिला। तुमने बताया कि इस बार परीक्षा परिणाम तुम्हारे अनुकूल नहीं आएं हैं। तुमने बताया कि तुम्हारी तबीयत खराब हो गई थी। तुम यह अच्छी तरह जानते हो कि स्वास्थ्य ही मनुष्य की संपति है। पहला सुख ही निरोगी काया को माना गया है। अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए प्रातःकाल उठकर व्यायाम किया करो। व्यायाम से मन में उत्साह बना रहता है और मन प्रसन्न रहता है। बुद्धि का विकास भी होता है।

मुझे विश्वास है कि मेरी सलाह को मानकर तुम नित्य व्यायाम करोगे। शुभकामनाओं सहित।

तुम्हारा भाई
अरूण

सेवा में,
राजीव नायक
प्रथम पी.यू.सी.
जैन कॉलेज, जयनगर,
बेंगलूरु – 560 041.

error: Content is protected !!