Karnataka Class 10 Hindi Solutions वल्लरी Chapter 16 बाल-शक्ति

   

You can Download बाल-शक्ति Questions and Answers Pdf, Notes, Summary Class 10 Hindi Karnataka State Board Solutions to help you to revise complete Syllabus and score more marks in your examinations.

बाल-शक्ति Questions and Answers, Notes, Summary

अभ्यास

I. एक वाक्य में उत्तर लिखिए:

प्रश्न 1.
कौन-कौन कंचे खेल रहे थे?
उत्तर:
रामू और श्यामू कंचे खेल रहे हैं।

प्रश्न 2.
खेल में कौन सदा बेईमानी करता है?
उत्तर:
रामू खेल में सदा बेईमानी करता है।

प्रश्न 3.
रामू को स्कूल जाने के लिए कौन कहता है?
उत्तर:
रामू को स्कूल चलने के लिए मोहन कहता है।

प्रश्न 4.
रामू ने किस विषय का गृह-कार्य नहीं किया था?
उत्तर:
रामू ने गणित का गृहकार्य नहीं किया था।

प्रश्न 5.
हमें किस उम्र में अच्छी आदतें डालनी है?
उत्तर:
हमें 12 वर्ष की उम्र में अच्छी आदतें डालनी है।

प्रश्न 6.
रामू को टोली में लाने की जिम्मेदारी किसने ली?
उत्तर:
रामू को टोली में लाने की जिम्मेदारी संजय ने ली।

प्रश्न 7.
टोली का मुखिया कौन बना?
उत्तर:
टोली का मुखिया मोहन बना।

प्रश्न 8.
बच्चों की तारीफ किसने की?
उत्तर:
बच्चों की तारीफ़ कलेक्टर ने की।

II. दो-तीन वाक्यों में उत्तर लिखिए:

प्रश्न 1.
रामू में फन सी बुरी आदतें थी ?
उत्तर:
रामू में बेईमानी करने, झूठ बोलने एवं समय पर गृहकार्य न करने की बुरी आदते थी ।

प्रश्न 2.
तक क्या काम करते हैं?
उत्तर:
गाँव की सफाई के लिए बालक संगठित हुए। स्कूल के परिसर को स्वच्छ करने के साथ-साथ गाँव की गंदगी दूर करने का निर्णय लिया। गाँव का कूड़ा डालने के लिए एक निश्चित जगह बनाने की सोची।

प्रश्न 3.
गाँव को आदर्श गाँव कैसे बनाया जा सकता है ?
उत्तर:
गाँव को आदर्श गाँव बनाने के लिए लोगों को शिक्शित होना जरूरी है। आपस में मिलजुलकर काम करने की भावना होनी चाहिए।

प्रश्न 4.
कलेक्टर साहब ने बच्चों की बडाई में क्या कहा ?
उत्तर:
कलेक्टर साहब ने बच्चों की बडाई में कहा कि उन्हें गाँव को साफ सुथरा देखकर खुशी हुई। सब बच्चों मिलकर गाँव को स्वच्छ वातावरण दिया गाँव को नया जीवन प्रधान किया इन बच्चों की जितनी बडई की जाए उतनी ही कम है।

प्रश्न 5.
पाँच हजार रूपये मिलने पर मोहन क्या सोचता है ?
उत्तर:
पाँच हजार रुपये मिलने पर मोहन यह सोचता है कि ये रूपये प्रधानध्यापक जी को देंगे तो वे पाठशाल के पुस्तकालय में गरीब बच्चों के लिए पुस्तकों का प्रबंध कर सके।

III. मिलान कीजिए :

1. बेईमानी करनेवाला 1. रामू
2. टोली का नाम 2. बाल-शक्ति
3. इनाम के रुपये 3. पाँच हजार
4. टोली का मुखिया 4. मोहन
5. ये गाँव के सपूत हैं। 5. बुजुर्ग

IV. खाली जगह भरिए :

  1. रामू और श्यामू कंचे खेल रहे थे।
  2. गणित की कॉपी घर पर भूल आया हूँ ।
  3. अभी से अच्छी आदतें डालनी चाहिए ।
  4. रामू की गंदी आदतें छुडवाएँगे ।
  5. रोज एक घंटा गाँव की सफाई में लगाएँगे।
  6. कूडा डालने के लिए एक निश्चित जगह बनाएँगे ।
  7. आपका गाँव एक आदर्श गाँव बन गया है।

V. शब्द लडी बनाइए :
जैसे : कंचा-चारु-रुपया-यार-रमा (अंतिम
वर्ण से एक नया शब्द)

  1. बालक – कलम महिना नाव वजन
  2. गाँव – वन’ नाम मकान नगद
  3. टोली – लीन नमन नजर रहम
  4. फलदार – रकम मानव वसंत तरकश
  5. इनाम – मजेदार रथ थकान नाम

VI. विलोम शब्द लिखिए:
उदाः अपना ग पराया

  1. रात × दिन
  2. आदि × अनादि
  3. आयात × निर्यात
  4. आय × व्यय
  5. उल्टा × सीधा
  6. हानि × लाभ
  7. तोड × जोड
  8. थोडा × ज्यादा
  9. उतार × चढाव

VII. ‘बेईमानी’ ईमानी का विलोम शब्द है।
‘ईमानी’ शब्द से पहले ‘बे’ प्रत्यय जोड़ने से यह शब्द बना है। इसी तरह अप, अन, कु, बद उपसर्गों (प्रत्यय) को जोड़कर पाँच-पाँच शब्द बनाइए।
KSEEB SSLC Class 10 Hindi Solutions वल्लरी Chapter 16 बाल-शक्ति

‘न’ को अंतिम अक्षर के रूप में प्रयोग कर शब्द रचिए :
नमूना : जन मन
धन तन – जन – धन – बन – फन
सुन वन – बुने – ऊन – शान – गान

VIII. अर्थपूर्ण वाक्य बताइए

श्यामू
कलेक्टर साहब
मोहन
बालकों की
बालक
इनाम
टोली
कंचा
देते हैं।
बनती है।
खेलते हैं।
बनाते हैं।
लेता है।
खेलता है ।
  1. कलेक्टर साहब इनाम देते है।
  2. मोहन इनाम लेता है।
  3. बालकों की टोली बनती है।
  4. बालक कचा खेलता है ।

भाषा ज्ञान

I. व्यक्तिवाचक और जातिवाचक संज्ञाओं को पहचानिए :

मुखिया, कलेक्टर, गाँव, बाल-शक्ति, श्यामू, रामू, बालक, गणित, मोहन, गुरुजी, मनोज, कमीज.

व्यक्तिवाचक संज्ञा जातिवाचक संज्ञा
श्यामू
रामू
मोहन
मनोज
मुखिया
कलेक्टर
बालक
गणित
गुरुजी, कमीज
गाँव, बालशक्ति

II. इस नाटिका में मार, छोड, पकड, बोल, डाल, दे, लगा, मान जैसे अनेक धातुओं का प्रयोग हुआ है। नीचे दिये गये शब्दों को उचित धातुओं के साथ लिखिए :

  1. कमीज – फाड
  2. पेड – लगा
  3. रुपये – गनि
  4. कंचा – मार
  5. गुस्सा – छोड
  6. सच – बोल
  7. बात – मान
  8. कूडा – फेंक

विशेष सूचनाः ‘क्रिया’ का मूल रूप धातु’ है ।।

III. इस नाटिका में संयुक्त क्रियाओं का प्रयोग हुआ है जैसे-खेलने लगा, बन गया इत्यादि । इस तरह के क्रिया-युग्मों को हूँढकर सूची बनाइएः
सूचनाः संयुक्त क्रिया/क्रिया-युग्म = ‘दो क्रियाओं का एक साथ प्रयोग।

बाल-शक्ति Summary in Hindi

बाल-शक्ति लेखक परिचय :
जगतराम आर्य जी का जन्म ऊना, हिमाचलप्रदेश में 16 दिसंबर सन् 1910 को हुआ। आपकी पढ़ाई निकट गाँव के डी.ए.वी. स्कूल में हुई। स्कूल के वरिष्ठ अध्यापक पं. तुलसीराम जी की देखरेख में शिक्षा हुई। आप अमर शहीद भगतसिंह के साथ कई क्रांतिकारी घटनाओं से जुड़े रहे। आप स्वतंत्रता आंदोलन के समय भाई परमानंद के साथ भी रहे जो बहुत बड़े देशभक्त थे और उनके साथ कई-कई दिन अज्ञातवास भी किया। 4 अगस्त, सन् 1993 को जगतराम आर्य जी का देहांत हुआ।

पाठ का आशय :
इस पाठ में पाँच-छः लड़के संगठित होकर अपनी बाल-शक्ति को प्रकट कर रहे हैं। यह लड़के एक साथ रहकर अच्छी आदतों को अपनाने का प्रयत्न करते हैं। इतना ही नहीं सब बच्चे मिलकर अपने गाँव को एक नया जीवन प्रदान करते हैं। इस पाठ द्वारा बाल-शक्ति का महत्व बताया जा रहा है।

पाठ का सारांशः
इस लघु नाटिका में बच्चों की संगठित शक्ति को उजागर किया गया है। रामू और श्यामू कंचे खेलते हुए झगड़ पड़ते हैं। रामू हारने पर भी झूठ बोलता है। तीसरा बच्चा मोहन बीच बचाव करता हैं। स्कूल की घंटी बजने पर भी रामू स्कूल नहीं जाता है तो पता चलता है कि उसने गणित का गृहकार्य नहीं किया है। वह जिस दिन कक्षा में काम दिखाना होता है उस दिन छुट्टी ले लेता है। मोहन रामू को समझाता है लेकिन रामू कंचे खेलने में व्यस्त हो जाता है।

बाल-शक्ति Summary in Hindi 1

दूसरे दृश्य में सभी विद्यार्थी भोजनावकाश में बातें करते हैं और रामू के व्यवहार पर चिंता व्यक्त करते है। श्यामू कहता है हमें इस उम्र में अच्छी आदतें डालनी चाहिए। वे रामू को सुधारने के लिए एक टोली का निर्माण करते है। इस टोली का नाम ‘बाल-शक्ति’ रखा जाता है। टोली का कार्यक्रम बनाया जाता है, जैसे उन साथियों का ध्यान रखना जो नियमित रूप से स्कूल नहीं जाते; दूसरा, गाँव की गंदगी को साफ करना, खाली गड्ढ़ों को ढाँपना, कूड़ा रखने की जगह निश्चित करना; पेड़-पौधे लगाना और रोज एक घंटे सफाई करना। मोहन को टोली का मुखिया बनाया जाता है।

बाल-शक्ति Summary in Hindi 2

एक साल बाद गाँव में विशाल सभा होती है जिसमें कलेक्टर, विधायक, सरपंच आते हैं। कलेक्टर गाँव को साफ सुथरा देख प्रसन्न होते हैं। बाल शक्ति की तारीफ़ करते हैं और पाँच हजार के ईनाम की घोषणा करते हैं। मोहन ईनाम के रूपयों को स्कूल के प्रधानाध्यापक को पुस्तकालय में गरीब बच्चों के लिए पुस्तकों का प्रबंध करने के लिए देता है। गाँव के बुजुर्ग बच्चों को सच्चे सपूत बताते हैं। सभी बाल-शक्ति की जय बोलते हैं।

बाल-शक्ति Summary in English

Strength of Children Summary in English:

This drama gives the message that the hidden strength of students can be utilised positively for the benefit of the society. The drama is inspirational to students to do good deeds.

Characters: School children, Teachers, Government Officers, and citizens.

ACT – 1 Ramu and Shyamu are playing pebbles. While playing dispute arises and they start quarreling. In the meanwhile, the school bell rings and Shyamu goes to school. Ramu is reluctant to go to school as he had not done his Mathematics homework and is afraid to go to school. He continues to play pebbles.

ACT – 2 School children assemble and discuss the bad behaviour of Ramu. They are unhappy with his irregular attendance to school, quarreling habits, and also a habit of telling lies. They decide to form a group to reform Ramu. School bell rings and all the children return to their classes.

ACT – 3 The children from a group called ‘BalShakti’. Its aims are
1. To reform Ramu, to bring back to school the school dropouts.
2. To keep the school premises clean. 3. To clean the village and repair the roads of the village.
4. To grow trees in the village and grow fruit-bearing trees in the village. Mohan is elected as leader of the group and Ramu also joins the group and promises to attend school regularly.

ACT – 4 After one year, the dropouts have continued their schooling. The school premises are clean. The village is full of grown trees with good roads. The village atmosphere is very clean. The village is considered as a model village. The Collector of the district arranged a public function and praises the good work done by Bal-Shakti.

He announces an award of Rs. 5000 and hands over the award to Mohan, the leader

बाल-शक्ति Summary in Kannada

बाल-शक्ति Summary in Kannada 1
बाल-शक्ति Summary in Kannada 2
बाल-शक्ति Summary in Kannada 3

KSEEB SSLC Class 10 Hindi Solutions

error: Content is protected !!